Mahashivaratri 2024: अनोखा हैं जयपुर का यह शिव मंदिर, श्री कृष्ण ने की थी पूजा, जयपुर का अंबिकेश्वर महादेव मंदिर Fri, 8 Mar, 2024
मंदिर में स्थापित नंदी जी की मूर्ति लगभग 3000 साल से भी अधिक पुरानी है । इस मंदिर में माता पार्वती नहीं हैं। शिव मंदिर में पार्वती की जगह विराजमान माता गायत्री हैं। इस मंदिर में हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी होती हैं । धड़क, भूल भूलैया जैसे कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है । मंदिर के कुछ भाग फिल्म में दर्शाये जाते हैं ।