महादेव का चमत्कार और उनके मंदिर के बारे में तो बहुत सुनने को मिलता है। आइये आज एक ऐसे मंदिर के बारे में जानें जहां स्नान करने से आपके सारे पाप मिट जायेंगे और इसका प्रमाण पत्र भी आपको दिया जाता है ।
ऐसी अनोखी है यहां की मान्यता
इस मंदिर का नाम गौतमेश्वर महादेव मंदिर है । यह मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में है । यह मंदिर पाप मोचन तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है । ऐसा माना जाता है कि यहां दर्शन करने से आपके सारे पाप मिट जाते है । इसका प्रमाण पत्र भी आपको दिया जाएगा ।
शिव के इस मंदिर में मिलता है पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट
गौतमेश्वर मंदिर में एक कुंड है । इस कुंड का नाम मंदाकिनी कुंड है । इसमें स्नान करने से आपके पाप मिट गये इसका प्रमाण पत्र आपको मिलेगा । इसके लिए भक्तों को 11 रूपये का दान देना पड़ता है । जिसमें एक रूपया प्रमाण पत्र का लगता है और बाकी का 10 रूपया पाप मुक्ति के लिए लगता है ।
रिकॉर्ड यहां महज 11 रुपये में यहां मिलता है, ‘पाप मुक्ति प्रमाण-पत्र’ रखा जाता है पूरा
इस मंदिर से जिसको पाप मिट जाने का प्रमाण पत्र मिलता है उसका रिकॉर्ड भी रखा जाता है । मानना है कि यहां पर आजादी के बाद से जितने भी प्रमाण पत्र जारी किए गये सबका रिकॉर्ड है ।
दक्षिणी राजस्थान का यह मंदिर, हरिद्वार की तरह है पूजनीय
यह मंदिर आदिवासी क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर को हरिद्वार के जैसे पूजनीय माना जाता है। यह मंदिर बहुत पुराना है। मान्यता है कि एक जानवर को मारने के लिए गौतम ऋषि को श्राप मिला था। गौतम ऋषि इस मंदिर के कुंड में डुबकी लगाये थे। तब उन्हें इस श्राप से छुटकारा मिला था। इसी समय से इस मंदिर का नाम गौतमेश्वर महादेव मंदिर पड़ा। सावन में इस मंदिर का खास महत्व है।
राजराजेश्वर मंदिर
राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण महाराजा रामसिंह द्वारा ही करवाया गया था। यह मंदिर महाशिवरात्रि पर खोले जाते है। यह मंदिर सिटि पैलेस में स्थित हैं। यह राजा का अपना मंदिर है। महाराजा रामसिंह ने भगवान शिव के विकट रूप को सोच कर बनवाया था। इस मंदिर में भगवान शिव के सोने का सिंहासन, नेपाल से लाये गये पक्षीराज का तस्वीर, सोने का मुकुट भी है। यह मंदिर महाशिवरात्रि के अतिरिक्त अन्नकुट के दिन खोला जाता है ताकि आम श्रद्धालु आकर इसके दर्शन कर सके। इस मंदिर में महादेव का राजेश्वर रूप दिखता है। यह मंदिर केवल दो बार आम श्रद्धालुओं के लिए खोली जाती है लेकिन इसमें पूजा हर दिन होता है। सिटि पैलेस के धर्म अधिकारी दिलीप महाराज इस मंदिर में हर दिन पूजा करते है।
pic credit: Internet